झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प में घायल एक व्यक्ति की रविवार (13 जुलाई) को अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान गुलबास अंसारी के तौर पर की गई है. हिंसक झड़प में घायल होने के बाद अंसारी पिछले एक हफ्ते से मेदिनीनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था. यह झड़प 6 जुलाई को तब हुई थी जब जुलूस के मार्ग से गुजरते हुए दो समुदाय आपस में भीड़ गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे.
4 घायलों में से 1 की हालत गंभीर थी- DIGउप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) नौशाद आलम ने पीटीआई को दिए बयान में बताया कि घटना में घायल 4 व्यक्तियों में से एक की हालत गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए विशेष देखरेख में रखा गया था. रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित की मौत के बाद पुलिस अब दर्ज प्राथमिकी में हत्या की धाराएं भी जोड़ेगी.
घटना के बाद क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी थी, जो अब तक प्रभावी है. यानी किसी भी तरह की रैली, जुलूस और धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से मना है. पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या फिर से तनाव को फैलने से रोका जा सके. स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना ने एक बार फिर त्योहारों के दौरान समुदायों के बीच संवाद की आवश्यकता को रेखांकित किया है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.
Jharkhand: मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प में घायल हुए व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में पुलिस तैनात
3