Ramgarh Coal News: रामगढ़ जिले के कुजू क्षेत्र में शनिवार (5 जुलाई) तड़के एक बंद पड़ी कोयला खदान का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज, रामेश्वर मांझी, वकील करमाली और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है, जो पास के गांवों के निवासी थे. पीटीआई के अनुसार, रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बाद मलबा पूरी तरह हटा लिया गया है और अब किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है.
प्रशासन ने CCL को जारी किया कारण बताओ नोटिस- अधिकारी
यह हादसा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की एक बंद पड़ी खदान में अवैध कोयला खनन के दौरान हुआ. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कंपनी के पास ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन घटना के समय कुछ ग्रामीण कोयला निकालने वहां पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने CCL को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, ग्रामीणों ने कंपनी की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
मृतकों के परिजनों ने की मुआवजा की मांग
CCL कर्मा परियोजना कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीण मोहम्मद कलाम ने कहा कि अगर खदान के आसपास अवरोधक लगाए गए होते और पर्याप्त सुरक्षा होती, तो यह हादसा रोका जा सकता था. मुआवजे को लेकर CCL और ग्रामीणों के बीच बैठक भी हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है.
घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना को “हत्या” बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
उन्होंने सरकार पर अवैध खनन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला माफिया के चलते बंद खदान फिर से सक्रिय हो गई, जिससे यह हादसा हुआ. मरांडी ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की.
Jharkhand: रामगढ़ में बंद कोयला खदान ढहने से 4 की मौत, अवैध खनन पर मचा हड़कंप
3