Jharkhand Murder News: झारखंड स्थित बोकारो स्टील सिटी में एक कॉलेज छात्र 19 साल के देवाशीष कुमार का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. अपहरणकर्ताओं ने उसकी रिहाई के एवज में परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग की थी. पुलिस ने बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र स्थित गैमन कॉलोनी में एक मकान से उसका शव बरामद किया है. देवाशीष बोकारो सेक्टर-3 का रहने वाला था. वह 10 जून की दोपहर मोबाइल पर किसी दोस्त का कॉल आने के बाद घर से निकला था.
वीडियो में बतौर फिरौती 25 लाख रुपए की मांग
इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी मां ने कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. कई घंटों तक यहां-वहां तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद रीता देवी ने 11 जून को बोकारो स्टील सिटी थाने में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसी दिन देवाशीष के मोबाइल नंबर से उसके ममेरे भाई के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया, जिसमें देवाशीष रस्सी से बंधा हुआ था. वीडियो में बतौर फिरौती 25 लाख रुपए की मांग की गई थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
हत्या पत्थर से कूचकर की गई
इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की. तकनीकी सेल की मदद से लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस की टीम गुरुवार को गैमन कॉलोनी पहुंची तो वहां एक मकान में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी.
वारदात की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैली. उसकी मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. छात्र का शव बरामद होने के बाद पुलिस के कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अब तक की तफ्तीश में इस अपहरण और हत्याकांड में देवाशीष के कुछ करीबियों के नाम सामने आए हैं. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Jharkhand News: बोकारो में 19 साल के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, 25 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
4