झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र में वो विशेष गहन संशोधन (SIR) के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को गठबंधन की अहम बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया. मॉनसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा.
SIR के खिलाफ एकजुट दिखा गठबंधन
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि इंडिया गठबंधन, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए SIR जैसे फैसलों के खिलाफ है, और झारखंड में भी इसका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ‘यह फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जो चिंता का विषय है.’
सदन में लाया जाएगा विरोध प्रस्ताव
झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जानकारी दी कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा से SIR के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले सभी सवालों का तार्किक जवाब देने की तैयारी भी की गई है.
किशोर ने कहा, ‘हमने सभी विधायकों से कहा है कि विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब तथ्यों के साथ दें. कोई भी मुद्दा अधूरा न छूटे.’
सरना कोड और OBC आरक्षण भी एजेंडे में
मुख्यमंत्री सोरेन ने ये भी कहा कि मॉनसून सत्र में अलग सरना धार्मिक कोड और ओबीसी आरक्षण में बढ़ोतरी जैसे अहम मुद्दों को भी उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ‘हम झारखंड की जनता की मांगों को मजबूती से सदन में रखेंगे.’
भाजपा ने भी कसी कमर
मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी इस सत्र के लिए कमर कस चुकी है. बीजेपी शुक्रवार को अपनी विधायक दल की बैठक करेगी, जिसमें मॉनसून सत्र की रणनीति तय की जाएगी. माना जा रहा है कि एसआईआर, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने मॉनसून सत्र से पहले सभी दलों की बैठक बुलाई और सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सदन का कामकाज शांतिपूर्ण और जनहित में हो. सभी दल इसमें सहयोग करें.’
Jharkhand: SIR पर इंडिया गठबंधन का वार, विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी सरकार, भाजपा ने भी कसी कमर
3