बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब बिहार में 6500 लाइब्रेरियन पदों पर बहाली की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों को काफी समय से इंतजार था, जो अब जल्द खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बिहार में लाइब्रेरियन की भर्ती पिछले 14 वर्षों से नहीं हुई थी. आखिरी बार यह वैकेंसी साल 2011-12 में निकाली गई थी. इतने लंबे अंतराल के बाद अब एक साथ 6500 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिससे हजारों युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं, जबकि आरक्षित वर्ग, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलेगी यानी उन्हें 40% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. इसके साथ ही पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. खास बात यह है कि इस बार नई नियमावली के तहत अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे.
कैसे होगा चयन?
लाइब्रेरियन पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा. नई भर्ती नीति के तहत अब इसमें डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी, यानी बिहार के स्थायी निवासियों को प्राथमिकता मिल सकती है.
आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?
स्टेप 1: उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर One Time Registration करके जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म पूरा भरें.
स्टेप 5: श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सेव रखें.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!