Jobs 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, दिल्ली हाई कोर्ट में निकली इन पदों पर भर्ती

by Carbonmedia
()

दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में ड्राइवर और डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. यह अवसर खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जिन्होंने 10वीं या 12वीं कक्षा पास की है और स्थायी सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 की रात 11 बजे तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आप इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो देर न करते हुए तुरंत आवेदन कर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं और इसके लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.
योग्यता कितनी चाहिए?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 20 पदों को भरा जाएगा. इनमें से कुछ पद ड्राइवर के लिए हैं तो कुछ प्रोसेस सर्वर के लिए. दोनों ही पद दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थायी नौकरी के अवसर हैं.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. अगर उम्मीदवार वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
इसके अलावा, उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल का ड्राइविंग अनुभव भी होना अनिवार्य है. यह शर्त इसलिए रखी गई है ताकि भर्ती के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और उम्मीदवार तुरंत अपने कार्यों को संभाल सके.
आयु सीमा
उम्र सीमा भी इस भर्ती का अहम हिस्सा है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Jobs: यहां निकली ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद ड्राइविंग स्किल टेस्ट यानी प्रैक्टिकल टेस्ट होगा. अंतिम चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
कैसे अप्लाई करें?
आवेदन प्रक्रिया भी आसान है. सबसे पहले उम्मीदवार को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां होमपेज पर Apply Online का लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सही-सही भरनी होगी. इसके बाद उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा. अंत में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म का प्रिंटआउट भी अपने पास सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव के लिए वोटिंग आज, ये कैंडिडेट हैं मैदान में; इस दिन आएंगे रिजल्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment