Jodhpur: बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कहा- ‘ये जनविरोधी’

by Carbonmedia
()

राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेशभर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगा रही है. इस स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार (14 जुलाई) को जोधपुर में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जबरन स्मार्ट मीटर थोपने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली के बिलों में 2 से 4 गुना तक बढ़ोतरी हो गई है, जिससे आम आदमी, किसान और मजदूर वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
‘ये मुद्दा जनविरोधी’इस मुद्दे पर पूर्व विधायक मनीष पंवार ने प्रदर्शन करते हुए कहा, “सरकार जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगवा रही है, जबकि पुराने मीटर पूरी तरह ठीक हैं. जनता पर यह अनावश्यक आर्थिक बोझ है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” वहीं एनएसयूआई जोधपुर के जिला अध्यक्ष पुखराज देवरिया ने कहा कि अगर सरकार ने तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को नहीं रोका, तो आने वाले दिनों में जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जनविरोध का मुद्दा है और हम हर मंच पर जनता की आवाज उठाएंगे.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनबता दें कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा प्रदेशभर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे वास्तविक समय में बिजली खपत का आकलन संभव हो सके. हालांकि, कई उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है, जिसे लेकर प्रदेशभर में असंतोष फैल रहा है. प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment