15 अगस्त को जोधपुर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं नगर निगम और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. समारोह के चलते शहर के मुख्य मार्गों और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर बाबा रामदेव मेले में हर वर्ष लगने वाले भंडारों पर इस बार रोक लगा दी गई है.
खासकर मेडिकल कॉलेज चौराहा से 12वीं रोड स्टेडियम मार्ग तक के क्षेत्र में लगाए जाने वाले भंडारों को हटाया जा रहा है. पुलिस ने इस क्षेत्र में लगे टेंट और सेवा शिविरों को हटवा दिया है, जिससे सेवा देने वाले संगठनों और श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है.
सेवादारों ने जताया विरोध
हर साल भादवा महीने में देशभर से श्रद्धालु बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए पैदल या गाड़ियों से रवाना होते हैं. यह श्रद्धालु मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में माथा टेकने के बाद रामदेवरा के लिए प्रस्थान करते हैं. उनकी सेवा के लिए बाबा रामदेव मेडिकल मित्र मंडल सहित कई अन्य संगठनों द्वारा रास्ते में भंडारे लगाए जाते हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को चाय, नाश्ता, भोजन और मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई जाती है.
इस बार भी सेवाभाव से टेंट लगाकर तैयारियां की गई थीं, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टेंट उखाड़ दिए और भंडारे पर 15 अगस्त तक रोक लगा दी. सेवादारों का कहना है कि वे पिछले 15 वर्षों से इसी जगह पर सेवा दे रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें आयोजन से रोका गया है.
भंडारा संचालकों की क्या है पीड़ा?
सेवाभावी संगठनों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन श्रद्धालुओं की सेवा में बाधा पहुंचाना ठीक नहीं है. प्रशासन को समाधान निकालना चाहिए ताकि दोनों आयोजन साथ-साथ चल सकें.
प्रशासन की सफाई?
इस पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्यक्रम स्थल के आस-पास अनावश्यक भीड़ या अस्थाई निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इसी कारण यह निर्णय लिया गया है.
Jodhpur: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, CM भजनलाल होंगे शामिल, रामदेव मेले के भंडारों पर रोक
1