जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 178 गेंदों में अपने टेस्ट करियर की 38वीं सेंचुरी को अंजाम दिया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. रूट ने इसी के साथ टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये भारत के खिलाफ उनका कुल 12वां टेस्ट शतक है.
टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
जो रूट ने अपने ऐतिहासिक टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ अब 12 शतक लगा दिए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इस मामले में जो रूट और स्टीव स्मिथ 11 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर विराजमान थे. अब रूट सबसे आगे निकल गए हैं. बता दें कि स्मिथ और रूट के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतकों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है.
जो रूट – 12 शतक
स्टीव स्मिथ – 11 शतक
गैरी सोबर्स – 8 शतक
विव रिचर्ड्स – 8 शतक
रिकी पोंटिंग – 8 शतक
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट अब संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं. कुमार संगाकारा और जो रूट के अब टेस्ट में 38 शतक हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस हैं. रूट पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर – 51 शतक
जैक कैलिस – 45 शतक
रिकी पोंटिंग – 41 शतक
जो रूट – 41 शतक
कुमार संगाकारा – 38 शतक
भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट पर नजर डालें तो इंग्लैंड पूरी तरह दबदबा बना चुका है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जबकि तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले ही इंग्लैंड 400 रनों का आंकड़ा पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज टूर के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिली जगह; ये रही वजह