Joe Root Records At Manchester: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मैनचेस्टर के मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. रूट ने आज एक ही शतक के साथ कई महा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं जो रूट के वो पांच रिकॉर्ड, जिनसे क्रिकेट के महा रिकॉर्ड टूट गए और नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बने.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट टी-ब्रेक तक 121 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 13,380 रन हो गए हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोटिंग के टेस्ट में 13,378 रन हैं. रूट इस मैच में 31 रन बनाने के साथ ही भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस से आगे निकले थे. इस लिस्ट में टॉप पर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बना चुके हैं.
With many stalwarts now behind him, only Sachin Tendulkar remains in Joe Root’s path 👏#WTC27 | #ENGvIND | ➡️ https://t.co/ZxLl2veHTh pic.twitter.com/FndKFXXdEv
— ICC (@ICC) July 25, 2025
टेस्ट क्रिकेट की 38वीं सेंचुरी
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का ये 38वां शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है. रूट ने ये 38 शतक 157 मैचों की 286 पारियों में लगाए हैं. वहीं संगकारा 134 मैच की 233 पारियों में 38 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में भी टॉप पर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक हैं.
Test century no.38 for Joe Root 💯#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FGxBigGy6J pic.twitter.com/SnnfHLtf8F
— ICC (@ICC) July 25, 2025
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
जो रूट के टेस्ट में 38 शतक में से 12 सेंचुरी भारत के खिलाफ लगाई हैं. मैनचेस्टर में शतक के साथ ही वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 11 शतक लगा चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
जो रूट टेस्ट में 50 से ज्यादा रन 104 बार बना चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस दोनों ही 103 बार 50 से स्कोर के पार पहुंचे थे. इस लिस्ट में भी भारत के सचिन तेंदुलकर नंबर वन है. सचिन टेस्ट में 119 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड में 1000 रन पूरे
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. रूट इस मैदान पर 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें
IND VS ENG: अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा