‘John Abraham से डायलॉग तक नहीं बोले जाते थे’, विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा

by Carbonmedia
()

Dhan Dhana Dhan Gol Film Incident: बॉलीवुड में कभी-कभी फिल्में सिर्फ पर्दे तक ही दमदार नहीं रहती हैं, बल्कि पर्दे के पीछे का किस्सा भी सुर्खियों में आ जाता है.
ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म धन धना धन गोल का, जिसमें जॉन अब्राहम और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बीच कुछ मुश्किलें सामने आ गई थीं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सेट और जॉन अब्राहम के एक्टिंग को लेकर खुलकर बात की है.
जॉन अब्राह्म से नाराज थे विवेक अग्निहोत्री
विवेक ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में जॉन अब्राहम अनुराग कश्यप के कहने पर शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि तब जॉन से 5 लाइनें भी ठीक से नहीं बोली जाती थीं.
विवेक ने बताया कि जॉन के साथ डायलॉग डिलिवरी में काफी दिक्कतें आती थीं. फिल्म में जॉन से डायलॉग अलग-अलग हिस्सों में बुलवाने पड़ते थे, जो निर्देशक और टीम दोनों के लिए मुश्किल हो जाता था.

विवेक का कहना है कि जॉन के साथ सीन्स में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि जॉन के डायलॉग सीक्वेंस को बार-बार रीटेक लेना पड़ता था और सीन्स में जॉन का चेहरा और पैर अलग-अलग शूट करने पड़ते थे. वहीं दूसरी तरफ, अरशद वारसी पूरी जान से मेहनत कर रहे थे और डायलॉग्स में भी कभी कटौती की मांग नहीं की.
फिल्म के दौरान जॉन और बिपाशा के ब्रेकअप ने बढाई मुश्किलें
हालांकि फिल्म धन धना धन गोल उस वक्त एक ठीक ठाक फिल्म साबित हुई थी और इसके गाने सुपरहिट रहे थे, लेकिन फिल्म के सेट में काफी तनाव रहा था. फिल्म में जॉन अब्राह्म और बिपाशा बसु का ब्रेकअप भी हुआ था, जिस कारण शूटिंग में और मुश्किलें बढ़ गईं थीं.
विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्में
बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ये अपनी अगली फिल्म द बंगाल फाइल्स:राइट टू लाइफ लेकर आ रहे हैं, जिसमें 1940 के बंगाल की राजनीति और उस दौर के संघर्षों को दिखाया गया है.
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती , अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और गोविंद नामदेव जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. बता दें, कि ये फिल्म इस साल 5 सितंबर 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment