Jolly LLB 3 Release Date: सेंसर बोर्ड ने कितने कट लगाए? कितनी लंबी है Jolly LLB 3? फिल्म की हर डिटेल जानें

by Carbonmedia
()

अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 को लेकर काफी बज बना हुआ है. ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज के पहले फिल्म के कई सींस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई है. फिल्म के कई सींस को हटा दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म में कितने कट्स लगे हैं और अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म की रनटाइम कितना होने वाला है.
आपत्तिजनक डायलॉग और सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोकअक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट एनिटिसिपेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर बज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रिलीज के पहले इंडिया के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने फिल्म में कई बदलाव किए हैं और कई सींस में कट्स भी लगाए हैं.
 बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक सीएनबीसी ने पुराने डिस्क्लेमर को रिमूव करते हुए अपडेटेड डिस्क्लेमर को एड करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने फिल्म में दिखाएं ऐल्कोहॉल के ब्रांड को ब्लर किया है. तो वहीं आपत्तिजनक शब्दों को भी सीन्स से हटवा दिया है. 

इन सीन और डायलॉग में बोर्ड ने करवाएं बदलावजॉली एलएलबी 3 फिल्म में एक सीन था जहां पुलिस एक बूढ़े व्यक्ति पर हमला करते हैं. इस सीन पर सीएनबीसी ने थोड़ा एडिट करने का आदेश दिया है. वहीं दूसरे सीन में बोर्ड ने जानकी की ढोई जानी वाली फाइल में दिखने वाले लोगो को भी ब्लर करवाया है.
 इतना ही नहीं सीबीएफसी ने फिल्म के दो डायलॉग में भी बदलाव करने का आदेश दिया है. फिल्म के एक सीन में हो रहे कन्वर्सेशन में एक डायलॉग है जिसमें बोर्ड ने उसे ‘इमरजेंसी क्लॉज’ में बदल दिया है. अब दूसरे डायलॉग की बात करें तो इसमें सीबीएफसी ने मेकर्स को थोड़े एडिट करने की सलाह दी है.
फिल्म के डायलॉग ‘जानकी अम्मा का गांव सिर्फ एक… चेक मुंह पर फेक के मारा’ को बदल दिया गया है. रिपोर्ट्स का कहना है इन सभी बदलाव के बाद कहानी में कुछ खास असर नहीं पड़ेगा असली दर्शकों को घबराने की जरूरत नहीं है वो फिल्म को इन एडिट्स के बाद भी उतना ही एंजॉय कर पाएंगे.
एडिट के बाद कितनी लंबी होगी जॉली एलएलबी 3?इन सभी सीन्स में एडिट करने के निर्देश देते हुए सीबीएफसी ने जॉली एलएलबी 3 को यू/ए सर्टिफिकेशन दे दिया है. अब फिल्म के रनटाइम पर गौर फरमाए तो इन कट्स और एडिटिंग के बाद जॉली एलएलबी 3 की रनटाइम 2 घंटे, 37 मिनट और 16 सेकंड का होने वाला है. 
फिल्म की कास्टइस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर कोर्टरूम में अपनी दलीलों से आपका भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म? पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन?
फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बिलकुल चरम पर है. ‘जॉली एलएलबी 3’ इसी हफ्ते यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 13-15 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment