जॉली एलएलबी सीरीज़ हमेशा से ही ह्यूमर, ड्रामा और कोर्टरूम एक्शन से भरपूर रही है, और इसका तीसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ और भी ज्यादा एंटरटेनिंग लग रहा है. इस बार, दर्शक इस फ्रेंचाइज़ी के इतिहास का सबसे बड़ा आमना-सामना देखेंगे, जब फिल्म में दो-दो जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) आमने-सामने होंगे. फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा बिस्वास और गजराज राव ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन सुबोध कपूर ने किया है. उन्होंने ही इसके पहले दो पार्ट का भी निर्देशन किया था. इसी के साथ चलिए यहां जानते हैं इस कोर्टरूम ड्रामा की स्टार कास्ट में से किसने सबसे ज्यादा फीस वसूली है?
‘जॉली एलएलबी 3’ से अक्षय कुमार को मिली कितनी फीस?एशियान्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 के कलाकारों की सैलरी का खुलासा हो गया है. अक्षय कुमार फिल्म में जगदीश्वर मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे. खिलाड़ी कुमार ने इस फिल्म से सबसे ज्यादा फीस मिली है. उन्होंने ‘जॉली एलएलबी 3’ से अपने किरदार के लिए 70 करोड़ रुपये कमाए हैं.
अरशद वारसी ने कितने करोड़ कमाए? इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने वकील जगदीश त्यागी की भूमिका निभाई थी. सेकेंड पार्ट में उन्हें अक्षय कुमार ने रिप्लेस किया था. वहीं अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी ने कमबैक किया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टप ने अपने जॉली के किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूले हैं.
‘जॉली एलएलबी 3’ की बाकी स्टार कास्ट की फीस
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जॉली एलएलबी में जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला को फिल्म से 70 लाख रुपये फीस मिली है.
वहीं अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हुमा कुरैशी ने 2 करोड़ रुपये फीस वसूली है.
अरशद वारसी की पत्नी का किरदार निभा रही अमृता राव ने फिल्म से 1 करोड़ रुपये सैलरी ली है.
जॉली एलएलबी 3 की कहानीपहली जॉली एलएलबी फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें अरशद वारसी ने वकील जॉली का लीड रोल प्ले किया था. दूसरी फिल्म जॉली एलएलबी 2, सिनेमाघरों में 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जॉली का रोल प्ले किया था. अब जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों एक साथ पर्दे पर नज़र आएंगे. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. टीज़र के अनुसार, फिल्म की कहानी एक राजनेता और एक किसान के बीच ज़मीन विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है, और दोनों जॉली अपने-अपने तरीके से इस मामले को सुलझाते हैं.
बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के अनुसार, 2 सितंबर को जारी सेंसर सर्टिफिकेट में बताया गया है कि जॉली एलएलबी 3 की कुल लंबाई 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड (157.16 मिनट) है. सीबीएफसी ने कुछ छोटे बदलावों की सिफ़ारिश भी की गई है और इसे यू/ए 16+ रेटिंग मिली है.
जॉली एलएलबी 3 कब हो रही रिलीज? जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में 19 सितंबर, 2025 को रिलीज हो रही है. फ्रेंचाइज़ी की पॉपुलैरिटी और फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के लीगल क्लैश के जॉली एलएलबी 3 का बज पीक पर है. उम्मीद की जा रही है कि ये शानदार ओपनिंग करेगी.
ये भी पढ़ें-Baaghi 4 Box Office Day 12: बुरी तरह पिट गई ‘बागी 4’, टाइगर श्रॉफ की उम्मीदों पर फिर गया पानी, रुला देगा 12दिनों का कलेक्शन