July Movies Clash: जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश, जानें किस दिन कौन-कौन सी फिल्मों में होगा टकराव

by Carbonmedia
()

July Movies Clash: जुलाई में एंटरटेनमेंट की एक दमदार खुराक के लिए खुद को तैयार रखें. इस महीने में कुछ मट अवेटेड फ़िल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही हैं. दिल को छू लेने वाले रोमांस से लेकर हाई-ऑक्टेन थ्रिलर तक कई फिल्में इस महीने बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि जुलाई में साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों का महाक्लैश हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं आखिर किन-किन फिल्मों का बड़े पर्दे पर इस महीने क्लैश होगा?
मालिक, आँखों की गुस्ताखियां और सुपरमैन का होगा क्लैश1 जुलाई को रिलीज़ होने वाली तीन मच अवेटेड फ़िल्में काफ़ी चर्चा में हैं. सबसे पहले है आंखों की गुस्ताख़ियां, इस रोमांटिक ड्रामा में विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं 11 जुलाई को ही राजकुमार राव की मालिक बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. ये एक ज़बरदस्त गैंगस्टर ड्रामा हैं जिसमें अभिनेता पहली बार एक्शन भूमिका में नज़र आ रहे हैं. वहीं इन दोनों फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन का क्लैश होगा.
सैय्यारा के साथ तन्वी द ग्रेट और  निकिता रॉय का महाक्लैशइसके बाद, सैय्यारा, तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय के बीच टक्कर होग. तीनों ही 18 जुलाई को रिलीज़ होने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही फ़िल्मों में नए कलाकार हैं, जो अपने अभिनय और निर्देशन कौशल से सिनेलवर्स को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं. सैय्यारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री के साथ ही मोहित सूरी की अपनी सिग्नेचर स्टाइल रोमांस ड्रामा में वापसी, फैंस को सरप्राइज करने वाली है. वहीं तन्वी द ग्रेट की बात करें तो इसमें शुभांगी दत्त अपनी पहली भूमिका में हैं और इसका निर्देशन अनुपम खेर ने किया है. तीसरी रिलीज़, निकिता रॉय, सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश एस सिन्हा की निर्देशन में पहली फ़िल्म है.
सन ऑफ़ सरदार 2 वर्सेस फैंटास्टिक फोरअजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार 2 और मार्वल स्टूडियोज़ की फैंटास्टिक फोर 25 जुलाई को एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. अलग-अलग जॉनर से आने वाली दोनों फ़िल्मों ने दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चा बटोरी है. अजय देवगन स्टारर फ़िल्म उनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार का सीक्वल है, लेकिन हॉलीवुड फ़िल्म MCU के छठे एडिशनकी शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें:-‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ को किया था सपोर्ट, फिर कुछ ही घंटों में क्यों डिलीट की पोस्ट?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment