यूपी के ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. मामले की तह तक जाने के लिए मृतका की डायरी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य निजी दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.
इसके साथ ही, डायरी और कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मिलान जांच भी फॉरेंसिक लैब में की जाएगी. बता दें कि 18 जुलाई को छात्रा ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पिता ने इन लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमामृतका के पिता रमेश जांगड़ा की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाने में विश्वविद्यालय के डीन, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अब तक शैरी वशिष्ठ और महेन्दर सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
समिति जल्द सौंप सकती है रिपोर्टइस संवेदनशील प्रकरण की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया था, जिसे पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी. हालांकि, विश्वविद्यालय में छुट्टियों और कुछ गवाहों के बयान न हो पाने की वजह से रिपोर्ट समय पर नहीं दी जा सकी.
सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट सोमवार (29 जुलाई) को प्रस्तुत की जा सकती है. मृतका के परिजन भी इसी दिन विश्वविद्यालय में मौजूद रह सकते हैं.प्रशासन का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, और क्या सुसाइड नोट वास्तव में उसी की लिखी हुई है.
पुलिस कर रही है जांचइस पूरे मामले पर एडीसीपी अपर उपायुक्त पुलिस ने स्पष्ट किया कि पुलिस अपनी स्वतंत्र जांच कर रही है. यदि आवश्यक हुआ तो विश्वविद्यालय की रिपोर्ट को भी पुलिस जांच में सम्मिलित किया जाएगा. जांच समिति द्वारा जल्द ही मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
Jyoti Murder Case: शारदा यूनिवर्सिटी आत्महत्या मामला, मृतका की डायरी, मोबाइल और लैपटॉप की होगी फॉरेंसिक जांच
1