Kadi-Visavadar Bypoll Result: कडी और विसावदर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, जानें- AAP कहां से चल रही है आगे?

by Carbonmedia
()

Gujarat Assembly Bypoll Result 2025: गुजरात की कडी और विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों गिनती आज (23 जून) हो रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक कडी में बीजेपी आगे चल रही है. पहले दौर की मतगणना में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.
इसके अलावा विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. आप के गोपाल इटालिया 945 वोट से आगे चल रहे हैं. मतपत्रों के बाद ईवीएम वोट की काउंटिंग शुरू हो गई है.
इस उपचुनाव में कड़ी विधानसभा सीट के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. आम आदमी पार्टी से चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई, कांग्रेस से रमेशभाई चावड़ा, बीजेपी से राजेन्द्रकुमार (राजुभाई) चावड़ा, पीएसडीपी से डॉ. गिरीशभाई कपाड़िया, आरआरपी से जयेंद्र करशनभाई राठौड़, बीएचजेपी से प्रवीणभाई चौहान, एसवीपीपी से मकवाना कमलेशभाई और एएडब्ल्यूपी से मकवाना दशरथभाई गणपतभाई चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव के नामांकन की अंतिम जांच तिथि 3 जून थी, और नाम वापसी की अंतिम तारीख 5 जून थी.
वहीं विसावदर विधानसभा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. प्रमुख दावेदारों में आम आदमी पार्टी से गोपाल इटालिया, बीजेपी से किरीट पटेल और कांग्रेस से नितिन रणपरिया शामिल थे. इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, जिनमें तुलसी लालैया, निरूपा बेन मधु, बिनल पटेल, राजेश परमार, भारत प्रजापति, युनुस सोलंकी, रजनीकांत वाघाणी, राज प्रजापति, सुरेश मालवीय, रोहित सोलंकी, संजय टैंक और हितेश वाघासिया प्रमुख रहे.
26 मई और 19 जून को हुए थे मतदानगुजरात की विसावदर सीट पर उपचुनाव के लिए 26 मई को वहीं महेसाणा जिले की कड़ी विधानसभा के लिए मतदान 19 जून को हुए थे. कड़ी सीट बीजेपी विधायक कारसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण कराया गया है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और ग्रामीण क्षेत्र में आती है. कड़ी विधानसभा सीट, महेसाणा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से एक है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment