Kanwar Yatra: ‘एक देश दो कानून’, कांवड़ यात्रा पर दिग्विजय सिंह ने शेयर कर दी ऐसी पोस्ट, मच गया बवाल!

by Carbonmedia
()

सावन महीने की शुरुआत होते ही देश भर में कांवड़ यात्राएं निकल रही हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में इस यात्रा को लेकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विवादित तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा और नमाज के दौरान पुलिस की कार्रवाई की तुलना की. 
दिग्विजय सिंह ने कैप्शन दिया- एक देश, दो कानून 
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “एक देश, दो कानून”, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. तस्वीर में एक तरफ कांवड़ यात्रियों को सड़क पर बिछे हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी ओर पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाते नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया, तो कई ने उनके बयान का समर्थन किया.

कांवड़ यात्रा को लेकर पहले भी दे चुके हैं बयान 
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कांवड़ यात्रा को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार कांवड़ यात्रा की सुविधा प्रदान करे, इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि इस यात्रा के बहाने समाज में नफरत फैलाई जाए, तो वह उचित नहीं है. उनका यह बयान भी पहले चर्चा में रहा था, लेकिन ताजा पोस्ट के बाद राजनीति फिर गर्मा गई है.
पोस्ट वायरल होने के महज़ 9 घंटे में ही इस पर 270 से ज्यादा टिप्पणियां आ चुकी थीं और 127 से अधिक बार इसे री-शेयर किया गया. आलोचकों ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति इसी ‘वोटबैंक’ और ‘तुष्टिकरण’ की राजनीति की वजह से है. वहीं समर्थकों ने लिखा कि आज के दौर में सच्चाई बोलना आसान नहीं, और धार्मिक असमानता पर सवाल उठाना जरूरी है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह धर्मान्धता का युग है, जहां तर्क के लिए जगह नहीं बची.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment