उत्तर प्रदेश के शामली में बेहद दिलचस्प तस्वीर दिखाई दी, जहां हरियाणा के दो भाई अपने माता-पिता की गंगा स्नान की इच्छा पूर्ति के लिए श्रवण कुमार बन गए. दोनों भाई हरिद्वार से कंधे पर अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर यात्रा कर रहे हैं. ये इसी तरह हिसार तक जाएंगे.
शामली में नगर शिव चौक के पास ये तस्वीर दिखाई दी. ये दोनों बेटे हरियाणा के हिसार जनपद के कस्बा बरवाला के रहने वाले हैं. यहां रहने वाले चंदूराम और उनकी पत्नी संतोष देवी के 4 बेटे हैं. पूरा परिवार अपने माता पिता को कंधे पर बिठाकर कांवड़ यात्रा के लिए निकला है.
माता-पिता को बिठाकर कांवड़ यात्रा
चंदूराम के दो बेटे कालाराम व सोनू कुमार ने सावन माह में अपने माता-पिता को पालकी में बैठा कर गंगा स्नान कराने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद वो दोनों श्रवण कुमार की बनकर अपने माता-पिता को कांवड़ यात्रा पर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने हरिद्वार में माता-पिता को गंगा स्नान कराया और उन्हें कांवड़ बिठाकर यात्रा कर रहे हैं.
इन दोनों भाईयों ने हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के बाद माता-पिता को भी कांवड़ में बिठाया और अपनी यात्रा प्रारंभ की है. धूप, थकान और लंबा सफर इन सबका असर इनकी आस्था और सेवा भावना पर जरा भी नहीं पड़ा. इन बेटों को देखकर न सिर्फ माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं, बल्कि राह चलते श्रद्धालु और आम लोग भी उन्हें देख कर नमन कर रहे हैं.
बेटों पर माता-पिता को भी हो रहा गर्व
माता-पिता ने बेटों के इस समर्पण पर कहा कि भगवान भोलेनाथ इनके जैसे बेटे हर किसी को दें. ऐसे समय में जब बेटे संपत्ति की ख़ातिर माता-पिता को अपमानित तक कर देते हैं. ऐसे में उन्हें ऐसी संतान मिली है जो माता-पिता की सेवा कर रहे हैं.
माता-पिता को पालकी में ले जा रहे बेटे कालाराम ने कहा कि वो 13 जुलाई को हरिद्वार से चले थे, उनके साथ उनका भाई सोनू और अन्य परिजन भी साथ में है. इससे पहले भी वो डाक कावड़, कलश कावड़, खड़ी कावड़ व पिठ्ठू कावड़ ला चुके हैं, इस बार माता-पिता को गंगा स्नान की इच्छा हुई तो उन्होंने भगवान भोलेनाथ की मर्जी से माता-पिता को कावड़ के रूप में पालकी में बैठकर यात्रा करने का मन बना लिया.
कालाराम ने कहा कि उन्होंने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन अचानक ही उनके मन में ये भाव आया तो उन्होंने ऐसा करने की ठान ली. माता-पिता ने भी इसको स्वीकार कर लिया तो हमें इस बात से बहुत खुशी हुई. हम अपनी यात्रा को ऐसे ही पूरा करेंगे.
UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें- आपके शहर का मौसम
Kanwar Yatra: शामली में दिखे कलयुग के श्रवण कुमार! माता-पिता को कंधे पर बिठाकर कांवड़ यात्रा पर निकले दो भाई
3