आज से श्रावण मास के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है. इस दौरान लाखों की संख्या में भगवान शिव के भक्त कांवड़ लेकर आते हैं और भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करते हैं. कांवड़ मेले को देखते हुए मुजफ्फरनगर में प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. जिले भर में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय हो गया है. खासकर शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रशासनिक अमला लगातार निगरानी बनाए हुए है.
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को देखते हुए गुरुवार को मीनाक्षी चौक पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राउंड जीरो पर सारी स्थितियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.
सभी नॉनवेज होटल और शराब की दुकानें बंदसावन के महीने में धार्मिक माहौल को देखते हुए शहर के सभी नॉनवेज होटल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. होटल संचालकों ने भी प्रशासन की अपील को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर तिरपाल डाल दिए हैं, यहां तक कि बोर्ड तक पूरी तरह से ढक दिए गए हैं. यह प्रशासन और आम जनमानस के बीच बेहतर तालमेल और समझदारी का संकेत है. सिर्फ होटल ही नहीं, शराब की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी विघ्न के अपनी धार्मिक आस्थाओं का पालन कर सकें.
मीनाक्षी चौक शहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र है, वहां के सभी दुकानदारों ने सावन के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है. सावन की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन का यह कदम सराहनीय है. यहां के दुकानदार भी हर तरह से प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और अधिकारियों द्वारा दिए गए तमाम दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं ताकि किसी तरह की व्यवधान न हो. बता दें कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.
मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर बड़ा हादसा, करंट लगने से 22 साल के युवक की मौत
Kanwar Yatra 2025: मुजफ्फरनगर में नॉनवेज और शराब की दुकानें बंद, प्रतिष्ठानों और बोर्ड को तिरपाल से ढका
2