Karisma Kapoor को लगा था अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने का सदमा, कहा था- ‘ऐसा किसी लड़की के साथ..’

by Carbonmedia
()

Karisma Kapoor- Abhishek Bachchan: कभी अभिषेक और करिश्मा कपूर के इश्क के खूब चर्चे होते थे. बताया जाता है कि दोनों पांच साल तक सीरियस रिलेशनशिप में थे. इनकी साल 2002 में सगाई भी हो गई थी और करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं, हालांकि, कुछ महीनों बाद ही इनकी सगाई टूट भी गई. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इसे एक दर्दनाक एक्सपीरियंस बताया था.
करिश्मा ने अभिषक संग सगाई टूटने को बताया था दर्दनाकदरअसल सुभाष के झा को दिए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन संग अपनी सगाई टूटने पर बात की थी. वहीं उन्होंने कठिन समय में उनकी मदद करने और उनका साथ देने के लिए अपने कपूर खानदान को क्रेडिट दिया था. करिश्मा कपूर ने कहा था, “अब समय आ गया है कि मैं बोलूं. मैं सभी की आभारी हूं. इस साल की शुरुआत मेरे लिए दर्दनाक थी. मैं नहीं चाहती कि कोई भी लड़की इससे गुज़रे. मुझे अपने दुख और दर्द से खुद ही निपटना पड़ा.
 मुझे लगता है कि समय सबसे अच्छा मरहम लगाने वाला होता है. हालांकि मैं बहुत कुछ झेल चुकी हूं, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, मैं उससे समझौता कर चुकी हूं. मैं बस इतना ही कहूंगी कि जो होना तय है, वह होना ही है. मैं अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए इमोशनली तैयार नहीं थी. जीवन आपको अलग-अलग कार्ड देता है. आपको बस बदलाव के साथ चलना होता है.”
परिवार साथ ना देता तो सदमे से नहीं आ पाती बाहरउन्होंने आगे कहा था, “मैं मीडिया को इतना समझदार और सपोर्टिव होने के लिए थैंक्यू देना चाहती हूं. सभी ने मुझे अकेला छोड़ दिया. मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहती, सिवाय इसके कि अगर मेरे माता-पिता (बबीता और रणधीर कपूर), बहन (करीना), मेरी दादीजी (कृष्णा राज कपूर), मेरी दो बुआ (रीमा जैन और रितु नंदा) और मेरे करीबी दोस्त न होते तो मैं अपने सदमे से बाहर नहीं आ पाती.”
अमिताभ ने बताई थी अभिषेक-करिश्मा की सगाई टूटने की वजह?  करिश्मा और अभिषेक के ब्रेकअप के पीछे की असली वजह केवल उन्हें और उनके अपनों को ही पता है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने एक बार इसकी वजह का खुलासा किया था. दरअसस  2005 में, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन करण जौहर के रियलिटी शो कॉफ़ी विद करण के पहले सीज़न में दिखाई दिए और दिग्गज अभिनेता ने कहा, “यह एक सेंसेटिव पल था, रिश्ते बन रहे हैं, रिश्ते टूट रहे हैं. ये किसी भी युवा के लिए दुखद हो सकता है, और जाहिर तौर पर परिवार के लिए भी दुखद है, हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी के साथ हो, लेकिन अगर परिस्थितियां मिलन के लिए अनुकूल नहीं हैं, तो बेहतर है कि आप अलग-अलग रास्ते अपनाएं यही हुआ.”
करिश्मा और अभिषेक ने किसी और से कर ली थी शादीबता दें कि 2003 में, करिश्मा ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन इस जोड़ी की शादी काफी कड़वाहट से भरी रही, दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी और फिर बाद में दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए. 2016 में इनका कानूनी रूप से तलाक हो गया था. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं समायरा और कियान. हाल ही में इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हुआ है.
वहीं अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली थी. उन्होंने 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का वेलकम किया था. 
ये भी पढ़ें:-15 साल के बेटे ने संजय कपूर को दी मुखाग्नि, करिश्मा रोईं, देखने वाले की आंखों से भी निकल पड़े आंसू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment