दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में करपात्री जी महाराज की 118 जयंती का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व CJI रंजन गोगोई, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, शाहनवाज हुसैन, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, सांसद नीरज शेखर, बांसुरी स्वराज, बीजेपी नेता संजय मयूख, अभिषेक ब्रह्मचारी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
जय श्री राम के नारों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई भी इस कार्यक्रम में पहुंचे, और उनका स्वागत किया गया और मंच से आयोजनकर्ता रोहित सिंह ने कहा कि भगवान राम को उनके महल में पहुंचाने का श्रेय गोगोई साहब को जाता है और आपको आने वाली नस्लें महापुरुष के तौर पर याद रखेंगी और आपके काम को याद रखेंगी.
शोभा करंदलाजे, केंद्रीय राज्य मंत्रीजब हम कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे और फिर वहीं बनाया ना हमने लेकिन उस वक्त के नेता लोग पूछते कि मंदिर कब बनाएंगे लेकिन फिर मोदी जी की सरकार आई और जस्टिस गोगोई जैसे लोग सुप्रीम कोर्ट में बैठे और सच के आधार पर निर्णय लिया और मंदिर वही बनाया. सरकार और कोर्ट ने मिलकर सच के आधार पर मंदिर वही बनाया.
करपात्री जी महाराज की 118वीं जयंतीदिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में पूज्य संत करपात्री जी महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर साधु संतों, और राजनीति से जुड़े तमाम लोगों ने शिरकत की. प्रमुख युवा चेतना मंच से रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बात जब जब हिंदू जन जागरण, धर्म कर्म की होगी तब हम करपात्री जी महाराज के योगदान को भुला नहीं सकते, यही वजह है कि देश आज करपात्री जी महाराज की 118 वीं जयंती मना रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में करपात्री जी महाराज के जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलिइस दौरान भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि करके कार्य्रक्रम को आगे बढ़ाया गया साथ ही अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.इस मौके पर बोलते हुए अरुण सिंह ने कहा कि जिस तरह से करपात्री जी महाराज ने प्रयास किए उसी का फल है कि प्रदेश के कई राज्यों में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगा और कानून बने, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी, मथुरा, अयोध्या में कॉरिडोर बने, मंदिर निर्माण हुआ. साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि करपात्री जी महाराज ने गौ हत्या पर प्रतिबंध के लिए कई बड़े आंदोलन किए, जिसका नतीजा हुआ कि कांग्रेस शासन काल में कई बार लोगों पर गोलियां चलीं, गौ माता की भी मौत हुई, इसी का श्राप कांग्रेस को लगा हुआ है. आज कॉमन सिविल कोड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हमने ऑपरेशन सिंदूर किया, इसके लिए हम पीएम मोदी के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें: SSY के 2100 करोड़, कोयंबटूर-मदुरै मेट्रो की मंजूरी… PM मोदी पहुंचे तमिलनाडु तो CM स्टालिन ने रख दीं डिमांड
Karpatri Ji Maharaj: दिल्ली में मनाई गई करपात्री जी महाराज की 118वीं जयंती, पूर्व CJI गोगोई, समेत इन लोगों ने की कार्यक्रम में शिरकत
1