मशहूर शिक्षक खान सर ने भोजपुर जिले के कोईलवर में एक साथ 99 कट्ठा जमीन खरीदी है. एक अगस्त को उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराई जिसके बाद अब सार्वजनिक तौर पर यह मामला सबके सामने आया है. आरा से लेकर पटना तक अब इसकी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर खान सर का अगला टारगेट क्या है? इतनी जमीन का वे क्या करेंगे?
शुक्रवार (01 अगस्त, 2025) को खान सर चुपचाप आरा पहुंचे. रजिस्ट्री कार्यालय में पहले से सब कुछ तैयार था. वे करीब आधे घंटे रुके और रजिस्ट्री अपने नाम कराने के तुरंत बाद वहां से वे निकल गए. वे जब चले गए तब बाद में इसकी चर्चा होने लगी कि पटना वाले खान सर ने 99 कट्ठा जमीन खरीदी है.
जमीन की सरकारी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये
कोईलवर मौजा की इस 99 कट्ठा जमीन की सरकारी कीमत करीब 1.5 करोड़ बताई जा रही है. बाजार के हिसाब से 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. ये जमीन कोईलवर प्रखंड के छीतमपुर मौजा में स्थित है.
इस बड़े सौदे के बाद स्थानीय लोगों के मन में सवाल घूम रहा है कि इस जमीन पर खान सर शिक्षण संस्थान खोलेंगे… अस्पताल खोलेंगे या फिर कॉलेज खोलेंगे? बता दें कि बीते सोमवार को ही मीडिया से बातचीत में खान सर ने कहा था कि वे बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर खोलने वाले हैं. विश्वस्तरीय ब्लड बैंक भी खोलेंगे.
गरीब और जरूरतमंदों की मदद करेंगे खान सर
खान सर का कहना है कि डायलिसिस का खर्च गरीब परिवारों के लिए असहनीय होता है. गरीब मरीज इस खर्च को वहन नहीं कर पाते हैं. उनका लक्ष्य गरीब और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त या कम लागत में सुविधा उपलब्ध कराना है. अब देखना होगा कि आरा में खरीदी जमीन का वे किस रूप में इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें- Khan Sir: गरीबों के लिए मसीहा बनेंगे खान सर, डायलिसिस सेंटर खोलेंगे… ब्लड बैंक भी, ये है पूरा प्लान
Khan Sir: खान सर ने एक बार में खरीद ली 99 कट्ठा जमीन, क्या करेंगे इसका? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
1