Khan Sir Net Worth: एक दिन में कितना कमा लेते हैं खान सर? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

by Carbonmedia
()

देश के मशहूर टीचर खान सर की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. खान सर ने अपनी शादी की यह खबर खुद शेयर की है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लासेज के दौरान बताया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे  तनाव के दौरान उन्होंने शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर ने अपने छात्रों के लिए पार्टी का आयोजन भी किया है.


इसी बीच अब लोग खान सर और उनसे जुड़ी कई चीजें गूगल पर सर्च कर रहें हैं. कई लोग खान सर की एक दिन की कमाई को लेकर भी काफी चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि खान सर एक दिन में कितना कमा लेते हैं.  
 
खान सर कौन हैं?


खान सर बिहार सहित देशभर के एक फेमस शिक्षक और यूट्यूबर हैं. खान सर को बिहार की शान भी कहा जाता है. उनका नाम देश के टॉप टीचर्स में शुमार किया जाता है. खान सर ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस देते हैं. उनका यूट्यूब पर भी चैनल है, जहां वह बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. वह अपने पढ़ाने की स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. खान सर का जन्म साल 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था.


खान सर का असली नाम फैसल खान बताया जाता है. इसके साथ ही खान सर ने अपनी पढ़ाई 10 वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल और 12वीं हिंदी मीडियम स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद कॉलेज से बीएससी और एमएससी की डिग्रियां हासिल की हैं और खान सर भूगोल में भी मास्टर्स किया है और आज देशभर में खान सर काफी फेमस हैं. वहीं खान सर के पिता एक ठेकेदार हैं और उनका बड़ा भाई भारतीय सेना में अधिकारी हैं. हालांकि खान सर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है. 


एक दिन में कितना कमा लेते हैं खान सर 


खान सर एक दिन में करीब 70 हजार रुपये के आसपास कमा लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनकी एक महीने की कमाई 10 से 20 लाख रुपये है. खान सर ने 2019 में कोविड के कारण अपनी कोचिंग बंद होने के बाद खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी स्टूडेंट्स के बीच बढ़ गई, खान सर के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं.


इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में उनका कोचिंग सेंटर है, जहां वे छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कोर्सेज भी कराते हैं. इसके अलावा खान सर की कोचिंग फीस भी हर बैच के हिसाब से काफी अलग है.  UPSC की तैयारी के लिए खान सर की कोचिंग में जीएस पेपर के लिए 79,500 रुपये से एक लाख रुपये तक फीस देनी होती है और यह फीस इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए है. वहीं हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स के लिए खान सर यूपीएससी फाउंडेशन बैच की एक साल की फीस 69,500 रुपये से 1 लाख तक है. इसके अलावा खान सर की कोचिंग में 11वीं और नीट, 12वीं और नीट के अलग-अलग बैच चलते हैं. 


ये भी पढ़ें – IAS से लेकर IPS तक छूते हैं पैर, जानें कैसे और कब शुरू हुआ खान सर की कोचिंग का सफर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment