KKR ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया:2022 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे; 2024 में IPL चैंपियन बनाया

by Carbonmedia
()

IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित से तीन सीजन के बाद रास्ते अलग कर लिए हैं। चंद्रकांत अगस्त 2022 में KKR से जुड़े थे। उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम की जगह ली थी, जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बन गए थे। चंद्रकांत पंडित के कार्यकाल में KKR ने 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में IPL ट्रॉफी जीती थी। जो टीम की 10 साल बाद पहली खिताबी जीत थी। हम उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हैं- KKR मंगलवार को जारी बयान में फ्रेंचाइजी ने कहा, चंद्रकांत पंडित अब नई संभावनाएं तलाशना चाहते हैं, इसलिए वो KKR के हेड कोच पद पर नहीं रहेंगे। हम उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हैं, खासतौर पर 2024 में टीम को चैंपियन बनाने और एक मजबूत टीम खड़ी करने में उनकी भूमिका के लिए। उनकी लीडरशिप और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ गया है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। पंडित की कोचिंग में 22 जीत मिली चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में KKR ने 3 सीजन में कुल 42 मैचों में से 22 जीते, 18 हारे और 2 मैच बेनतीजा रहे। हालांकि 2025 सीजन में टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और KKR 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर रही। फिलहाल KKR ने नए हेड कोच के नाम की घोषणा नहीं की है। चंद्रकांत पंडित को अगस्त 2022 में KKR का हेड कोच बनाया गया था। उनके पहले सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और टीम सातवें स्थान पर रही, लेकिन 2024 में टीम ने तीसरी बार IPL ट्रॉफी जीती। पंडित का विवादास्पद कार्यकाल चंद्रकांत पंडित की कोचिंग स्टाइल को लेकर कई विवाद भी हुए। कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने उन्हें बहुत सख्त और मिलिटेंट बताया। IPL 2025 के दौरान खबरें आईं कि उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी से बाहर खाने को लेकर सवाल किया, जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ गया था। भरत अरुण भी हुए टीम से बाहर टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, KKR ने बॉलिंग कोच भरत अरुण को भी हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत अरुण अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ सकते हैं, हालांकि CSK की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment