KSCA T20 League की नीलामी में नहीं बिके द्रविड़ के बेटे, किस खिलाड़ी पर बरसा सबसे अधिक पैसा, जानिए

by Carbonmedia
()

KSCA T20 League: महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली तो वहीं राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को किसी भी फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में नहीं शामिल किया. पिछली बार केएससीए लीग खेल चुके समित का इस बार फाइनल ऑक्शन लिस्ट में नाम तक नहीं था, जिससे फैंस हैरान रह गए.
कौन था सबसे महंगा खिलाड़ी
भारत के उभरते बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी साबित हुए. उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. पडिक्कल की बल्लेबाजी का जलवा आईपीएल में भी देखने को मिला है और अब उनसे इस लीग में भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
समित का नाम क्यों नहीं आया?
समित द्रविड़ को पिछले सीजन मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनका नाम फाइनल ऑक्शन लिस्ट से गायब रहा. पहले खबरें थीं कि समित को कैटेगरी C (जूनियर राज्य खिलाड़ी) में रखा गया है, लेकिन अंतिम सूची में नाम न होने से यह साफ हो गया कि उन्हें इस बार मौका नहीं दिया गया है. आपको बता दें की समित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय अंडर-19 टीम में थे, लेकिन चोट के कारण बाहर हो गए थे.
पांडे और अभिनव भी रहे चर्चा में
अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और आईपीएल में छाए अभिनव मनोहर को भी शानदार कीमत मिली. मनीष पांडे को मैसूर वॉरियर्स ने जबकि अभिनव को हुबली टाइगर्स ने 12.20 लाख रुपये में खरीदा. कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा पर शिवमोगा लायंस ने 10.80 लाख रुपये की बोली लगाई थी. वहीं विद्याधर पाटिल को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 8.30 लाख में खरीदा.
ये खिलाड़ी भी रहे हाई-प्रोफाइल
श्रेयस गोपाल को मेंगलुरु ड्रैगन्स ने 8.60 लाख रुपये में खरीदा.
अनीश्वर गौतम को शिवमोगा लायंस ने 8.20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा.
टूर्नामेंट में उतरेंगी ये 6 टीमें
लीग में कुल 6 टीमें होंगी जो 11 से 27 अगस्त तक मुकाबला करेंगी. सभी मैच बिना दर्शकों के कराए जाएंगे. टूर्नामेंट में शामिल टीमें हैं,
1. मैसूर वॉरियर्स
2. बेंगलुरु ब्लास्टर्स
3. गुलबर्गा मिस्टिक्स
4. हुबली टाइगर्स
5. मेंगलुरु ड्रैगन्स
6. शिवमोग्गा लायंस
हर टीम को अपने इलाके से दो खिलाड़ी और चुनने की इजाजत दी गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment