1
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार (5 अगस्त) को कांवड़ यात्रा की पूर्व संध्या पर भारी भीड़ के चलते दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 6 अगस्त से निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु यहां एकत्र हुए थे. अत्यधिक गर्मी और भीड़ में घबराहट के चलते कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, जिनमें से दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.