स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला एपिसोड 29 जुलाई को प्रसारित हो चुका है. तुलसी के कमबैक से फैंस काफी खुश हैं. शो के फर्स्ट एपिसोड में पिछली कहानी की भी झलक देखने को मिली. साथ ही साथ नए कलाकारों को भी इंट्रोड्यूस करवाया गया और तुलसी को आगे किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा उसका भी हिंट देखने को मिला.
पहले एपिसोड की शुरुआत पार्टी की तैयारी के साथ हुई. ये पार्टी तुलसी और मिहिर की एनिवर्सरी के खास मौके पर रखी गई है. एक तरफ परिवार के लोग पार्टी की तैयारी में लगे होंगे तो वहीं दूसरी तरफ मिहिर को ही एनिवर्सी याद नहीं होगा जिसके बारे में जान तुलसी दुखी हो जाएगी.
मिहिर देगा तुलसी को सरप्राइज
हालांकि, बाद में तुलसी को मिहिर महंगी गाड़ी गिफ्ट कर सरप्राइज देगा. परिवार के सभी लोग काफी खुश होंगे. शो के सभी कलाकारों का एक-एक कर परिचय करवाया जाएगा. तुलसी इसी बीच अपनी सास और दादी सास को याद करने वाली है.
View this post on Instagram
A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi 🦋 (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi)
तुलसी की चाची सास है दुश्मन
तुलसी को याद आएगा कि कैसे उसकी सास और दादी सास ने उसे बेटी बनाकर रखा. विरानी परिवार में एकदम सबकुछ परफेक्ट है, सिवाए तुलसी की चाची सास के. तुलसी की चाची सास को ऐसा लगता है कि मिहिर और तुलसी बड़े चालाक हैं और सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi 🦋 (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi)
इतना ही नहीं बल्कि उन्हें लगता है कि ये दोनों प्रॉपर्टी समेत बाकी सारी चीजों पर भी कब्जा कर सकते हैं. लेकिन तुलसी की चाची सास का जो बेटा है वो एकदम अलग है. वो जानता है कि मिहिर और तुलसी ने परिवार के लिए कितना कुछ किया है. बिना मांगे ही उन्होंने बहुत कुछ किया है.
तुलसी के हैं कई दुश्मन
उसे पता है कि वो अपना लीगल फर्म निश्चिंत से इसलिए चला पा रहा है क्योंकि घर पर चींजे और उसकी मां को संभालने के लिए तुलसी हैं. हालांकि, तुलसी की चाची सास अपने बेटे हेमंत को भड़काने की पूरी कोशिश करती है. इसके अलावा और भी कई लोग हैं जो तुलसी को अपना नहीं मानते हैं.
ये भी पढ़ें:-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी से आखिर क्यों डर गई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अभिरा’