एकता कपूर आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापस लेकर आ गई हैं. शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये इंतजार खत्म हो गया है और मंगलवार को शो का पहला एपिसोड आया है. जिसे देखकर लोग इतना इमोशनल हो गए हैं. पहला एपिसोड देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कुछ बच्चे बता रहे हैं कि स्मृति ईरानी को देखकर उनके पेरेंट्स इमोशनल हो गए हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शो 25 साल बाद वापस आया है. स्मृति ईरानी को एक बार फिर तुलसी वीरानी देखना कई लोगों का सपना ही था जो पूरा हो गया है. पहला एपिसोड लोगों के लिए इमोशंस से भरा हुआ रहा है. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
पहला एपिसोड देखकर फैंस हुए इमोशनल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा- तुलसी विरानी वापस आ गई हैं!इसे वापस लाने के लिए शुक्रिया. दूसरे ने लिखा- मैं तो बच्चों की तरह रो रही थी… इस टाइटल ट्रैक के साथ ढेर सारी यादें जुड़ी हैं… और साथ ही सास बहू की मशहूर जोड़ी सविता और तुलसी. ऑरिजिनल ऑरिजिनल ही होता है.
Tulsi Virani is back! Thankyou for bringing it back 😍#kyunkisaasbhikabhibahuthi2 pic.twitter.com/cppvwVtIns
— STELLAR✨ (@ankitasood13) July 29, 2025
Bro only #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 could make me watch itv again. Watched it after years with family together and that nostalgia hit hard 😭❤️
— August✨ (@Trusfrated_TSJK) July 29, 2025
एक ने लिखा- भाई, सिर्फ #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 ही मुझे दोबारा आईटीवी देखने पर मजबूर कर सकता है. सालों बाद परिवार के साथ इसे देखा और वो पुरानी यादें ताज़ा हो गईं. दूसरे ने लिखा- मम्मी पापा और सब के चेहरे पर वो ख़ुशी देखकर समझ गया – पुरानी यादें सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह एक एहसास है.
I was crying like a baby..so many memories with this title track..😭😭🫂♥️Also Iconic saas bahu duo savita nd tulsi..♥️Family values nd bgm 🥰#kyunkisaasbhikabhibahuthi2Original original hota hai boss…♥️💥 pic.twitter.com/lSlBCQM91w
— Maggie_Shaggie❤️😋 (@Happysoul124_) July 29, 2025
Mummy papa n sab ke ke face pe woh khushi dekhkar samajh gaya – nostalgia isn’t just a word, it’s a feeling. Thank you Balaji 😍🤗❣️Thank you @smritiirani @EktaaRKapoor#KyunkiWatchParty#kyunkisaasbhikabhibahuthi2 @StarPlus @smritiirani @EktaaRKapoor pic.twitter.com/M3fQzII87J
— Rajkumar Vyas (@iamrajvyas) July 29, 2025
बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में पुरानी कास्ट की भी वापसी हुई है. हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और अपरा मेहता शो के पहले एपिसोड में ही लोगों को देखने को मिले. जिसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
ये भी पढ़ें: नागर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा कोप्पिकर को मारे थे 15 थप्पड़, चेहरे पर पड़ थे निशान, एक्ट्रेस का खुलासा