Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: इंडियन टीवी की बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर वापसी कर रही हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी से स्मृति ईरानी घर-घर में फेमस हो गई थीं. 8 साल तक ये शो चला था और लोग उन्हें असली नाम की बजाय तुलसी वीरानी के नाम से जानने लगे थे. अब एक बार फिर स्मृति ईरानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ वापसी कर रही हैं. नए सीजन का प्रोमो भी सामने आ गया है. जिसमें स्मृति ईरानी को तुलसी वीरानी के किरदार में देखकर फैंस खुश हो गए हैं. नया सीजन कब और कहां आने वाला है आइए आपको बताते हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन को लेकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट है. खास बात ये है कि प्रोमो के साथ ही इसकी प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
कब और कहां देख सकते हैं शोक्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला प्रोमो स्टार प्लस पर रिलीज हुआ है. जिसमें सबकी प्यारी बहू तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी नजर आ रही है. इस प्रोमो के साथ प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नया सीजन 29 जुलाई से शुरू होने वाला है. ये शो रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आएगा. हफ्ते में कितने दिन ये शो आने वाला है इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. टीवी के साथ इस शो जो जियोहॉटस्टार पर भी किसी भी समय देख सकते हैं.
फर्स्ट प्रोमो में स्मृति ईरानी पहले की तरह दरवाजा खोलकर सबको वेलकम करती नजर आ रही हैं. प्रोमो देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स की लाइन लगा दी है. एक ने लिखा- ‘हमें इस सीजन में तृप्ति भी वापस चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘इस ओजी शो देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. थैंकयू एकता कपूर इसे वापस लाने के लिए.’
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar and Twinkle Khanna Picnic: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पिकनिक, झील किनारे बच्चों संग ऐसे किया एंजॉय