‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभी तक देखने को मिला कि तुलसी के सामने पुलिस ने अंगद को गिरफ्तार कर लिया है. अंगद के जेल जाने से पहले तुलसी उसकी पिटाई करती है. इस दौरान तुलसी को ये भी पता चल जाता है कि उसका बेटा नशा करता है.
उधर, अंगर अपने दोस्त के ऊपर सारा इल्जाम डालने की कोशिश करता है. ऐसे में अंगद की बेल करवाने से तुलसी मना कर देती है. शो में हेमंत की एंट्री होती है और वो अंगद को बचाने की कोशिश में लग जाता है. वहीं, गायत्री पूरे परिवार के सामने तुलसी की बेइज्जती करती है.
तुलसी की लाइफ में होगी नई एंट्री
वो तुलसी को कहती है कि उसके बच्चे गोद लिए हुए हैं. यहीं से शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. जल्द ही अब तुलसी की लाइफ में एक नई लड़की एंट्री मारने वाली है. हालांकि. ये लड़की तुलसी के लिए मुसीबत नहीं खुशियां लेकर आएगी वो उसके घर को संभालेगी.
View this post on Instagram
A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi 🦋 (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi)
अंगद होगा साजिश का शिकार
बता दें जो पुलिस वाला शो में अंगद के केस की छानबीन में लगा हुआ है, ये लड़की उसी की बहन निकलेगी. उस लड़की को पता चल जाएगा कि अंगद ने एक्सीडेंट नहीं किया बल्कि वो साजिश का शिकार हुआ है. इस बात को जान वो काफी ज्यादा हैरान हो जाएगी.
तुलसी की होगी कंडीशन खराब
इधर, अंगद के जेल जाते ही तुलसी खुद को सजा देगी. वो खानापीना त्याग कर मंदिर में जाकर बैठने वाली है. ऐसे में तुलसी की जल्द ही कंडीशन खराब हो जाएगी. दूसरी तरफ जो पुलिसवाला अंगद के केस की जांच कर रहा होता है, उसके पास एक आदमी घूस लेकर पहुंचता है.
फंसेगा अंगद
पुलिसवाले से ये आदमी कहता है कि सीसीटीवी फुटेज मिटा दो. ऐसे में जो पुलिसवाले की बहन होती है वो ये सारी बातें सुन लेती है.उसके बाद वो सबूत डिलीट होने से पहले देख लेगी और उसे पता चलेगा कि अंगद बेकसूर है. केस का सबूत नहीं मिलने की वजह से अंगद फंसने वाला है.
लेकिन, ये लड़की सबूत को लेकर कोर्ट में पहुंचेगी ऐसे में सबको पता चल जाएगा कि कोई अंगद को फंसाने की कोशिश कर रहा है. अंगद जेल से बाहर आ जाएगा. तुलसी और अंगद उस लड़की को धन्यवाद कहेंगे. जल्द ही ये लड़की तुलसी की बहू बनेगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: मां की एक सच्चाई जान बेशर्मी की हद पार करेगी राही, अनुपमा होगी घूसखोरी की शिकार