नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास भी दो-दो वोटर आईडी होने की बात कही जा रही है. कांग्रेस और आरजेडी का आरोप है कि उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों, लखीसराय और बांकीपुर (पटना) की मतदाता सूची में दर्ज है. इस पर तेजस्वी यादव ने एक लंबी पोस्ट के जरिए विजय सिन्हा पर निशना साधा है. इतना ही नहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तो पोस्ट कर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं.
विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी पर क्या बोले लालू?
लालू यादव ने तेजस्वी यादव के पोस्ट की रिपोस्ट किया है. साथ ही लिखा है, “बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कथित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत भी विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता होने पर आपराधिक मामला बनता है. क्या चुनाव आयोग उस पर आपराधिक मामला दर्ज करेगा?”
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कथित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत भी विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता होने पर आपराधिक मामला बनता है। क्या चुनाव आयोग उस पर आपराधिक मामला दर्ज करेगा? #Bihar https://t.co/mE6X6e95j7
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 10, 2025
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर क्या कहा?
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि “दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग गणना पत्र भरे गए होंगे. BLO जब वोटर डाटा लेता है, तो हस्ताक्षर भी होते हैं. ऐसे में सिर्फ दो ही बातें संभव हैं, या तो चुनाव आयोग की पूरी SIR प्रक्रिया फर्जी है, या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री खुद फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जनता को सच पता चलना चाहिए, क्योंकि ये लोकतंत्र और चुनाव की पारदर्शिता से जुड़ा मामला है.
ये भी पढ़ें: Nishant Samvad: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री! आज पटना में लोगों से करेंगे संवाद