भारती सिंह का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 लंबे समय तक ऑडियंस के दिलों में राज करता रहा. बीती रात करण कुंद्रा और एल्विश यादव के विनर बनने के बाद शो के दूसरे सीजन ने फैंस को अलविदा कह दिया. अब दर्शक बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का वेट कर रहे हैं. अपने रिसेंट व्लॉग में शो की होस्ट भारती सिंह ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है और बताया कि हंसी और मस्ती का ये सिलसिला अभी जारी रहेगा.
सीजन 2 के खत्म होते ही भारती सिंह ने फैंस को दी बड़ी अपडेटहाल ही में भारती सिंह ने अपने व्लॉग में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के आखिरी एपिसोड का बीटीएस शेयर किया. व्लॉग में उन्होंने फैंस को बताया कि इसके बाद वो अपनी टीम को काफी मिस करेंगे. इसके साथ ही फैंस संग उन्होंने खुशखबरी शेयर की. उन्होंने बताया ‘लाफ्टर शेफ्स’ का अगला सीजन भी जल्द टीवी स्क्रीन पर दस्तक देगा.
अब शो की होस्ट की इस बात ने फैंस की मायूसी भी दूर कर दी है. भारती ने व्लॉग में बताया, ‘मैं आज इमोशनल फील कर रही हूं क्योंकि ये लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का शूटिंग का आखिरी दिन है. मैं सभी को मिस करूंगी लेकिन अच्छी बात ये है कि है जल्द वापस आएंगे, मैं आपको ये नहीं बता सकती कि कब लेकिन हां हम वापस आएंगे’. लाफ्टर क्वीन के इन शब्दों ने फैंस का हौसला बढ़ाया है और अब वो अपने फेवरेट शो के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 15 के बाद शुरू होगा शो का प्रीमियर?अब ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के बाद कलर्स चैनल पर कुछ नए शोज दस्तक देंगे जिसमें ‘पति पत्नी और पंगा’ के साथ सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ का नाम शामिल है.
‘पति पत्नी और पंगा’ 2 अगस्त से कलर्स चैनल पर प्रीमियर होगा तो वहीं ‘बिग बॉस 19’ को आप अगस्त के आखिरी हफ्ते से टीवी पर देख पाएंगे. फिल्मीबीट के रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि भारती सिंह का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद शुरू होगा. रिपोर्ट्स की माने तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को 2026 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के बाद रिलीज किया जाएगा. इसका मतलब अभी फैंस को भारती सिंह के इस पॉपुलर शो के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.