जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल रहे आतंकियों को मार गिराया. तीन आतंकियों में सुलेमान शाह की पहचान हुई है. सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था.
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था और 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इसमें एक कश्मीरी नागरिक शामिल था. इसके बाद से ही आतंकियों की तलाश थी. इस बीच सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराए.
हमले में कौन कौन आतंकी थे शामिल?पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी आसिफ फौजी (कोड नाम मूसा), सुलेमान शाह (यूनुस) और अबू तल्हा (आसिफ) शामिल थे. वहीं अन्य दो आतंकी आदिल गूरी और अहसान स्थानीय आतंकी थे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराए. इसके बाद युद्ध जैसी स्थिति बन गई.
आज भी संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा हुआ और दोनों सदनों में चर्चा चल रही है.
Live: पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, ऑपरेशन महादेव में मिली बड़ी कामयाबी
2