Shambhavi Chaudhary: बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्या ने पूरे देश में सरकार की किरकिरी कराई. इसे सराकर के खुद सहयोगी दलों ने दुर्भाग्यपूर्ण और बड़ी घटना बताया. विपक्ष ने तो इसे लॉ एंड ऑर्डर का बड़ा मुद्दा ही बना दिया. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “गोपाल खेमका के साथ जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही थी. प्रशासन विस्तृत तरीके से अपने काम को नहीं कर पाया तभी पटना के केंद्र, गांधी मैदान में ऐसी घटना हो जाती है.
#WATCH | पटना | LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “गोपाल खेमका के साथ जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही थी। प्रशासन विस्तृत तरीके से अपने काम को नहीं कर पाया तभी पटना के केंद्र, गांधी मैदान में ऐसी घटना हो जाती… pic.twitter.com/m0TAM4HuAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
शांभवी चौधरी ने आगे कहा कि इस घटना ने सरकार को जगाने का काम किया है और कहीं न कहीं प्रशासन मजबूती से काम कर रहा है. जांच सकारात्मक दिशा में चल रही है. सरकार को और मजबूती से काम करना चाहिए क्योंकि जब आपके राज्य में ऐसी सुरक्षा चूक होती है तो यह सभी के लिए शर्मनाक बात होती है.”