सबीना पार्क में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. पूरी वेस्टइंडीज टीम 27 रनों पर ऑल आउट हो गई. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेडन सील्स के रूप में 10वां विकेट गिरा, ये मिचेल स्टार्क का इस पारी का छठा विकेट था. स्टार्क को मैच और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि दूसरी पारी में विंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम को 121 रनों पर समेट दिया. रॉस्टन चेस एंड टीम को जीत के लिए 204 रन बनाने थे, लेकिन दूसरी पारी में तो बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा.
मिचेल स्टार्क का कहर, 27 रनों पर ऑल आउट वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टॉप 5 बल्लेबाजों में से 4 (जॉन कैम्पबेल, केवलन एल्स्टन एंडरसन, ब्रैंडन किंग और रॉस्टन चेस) शून्य पर आउट हुए. स्टार्क ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए, उन्होंने इस पारी में 6 विकेट चटकाए. उनके आलावा सकॉट बोलैंड ने 2 ही ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 1 विकेट जोश हेजलवुड के नाम रहा.
टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 70 साल बाद हुआ है जब कोई टीम एक पारी में 30 या इससे कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की 27 रनों की पारी ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, ये टेस्ट में दूसरी सबसे कम रनों की पारी बन गई है.
हालांकि 1955 में न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड टूटने से बच गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26 रनों पर ऑल आउट किया था, जो आज भी टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है. लिस्ट में देखें टेस्ट की सबसे कम स्कोर की टॉप 5 पारियां.
26 – न्यूजीलैंड (बनाम इंग्लैंड) – 1955
27 – वेस्टइंडीज (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 2025
30 – साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1896
30 – साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1924
35 -साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1899
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. तीसरा टेस्ट जीतकर पैट कमिंस एंड टीम ने 3-0 से सीरीज जीती. मिचेल स्टार्क को तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला.