यूपी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को रिफेह-ए-आम क्लब परिसर में अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. वर्षों से इस क्षेत्र में झोपड़पट्टी डालकर रह रहे लोगों ने कब्जा जमा रखा था.
वहीं लोगों ने न केवल मकान बनाए थे, बल्कि गाड़ियों के गैराज और कई दुकानों का भी निर्माण कर लिया था. वहीं इस कब्जे पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. एलडीए की इस कार्रवाई में कई पक्के और कच्चे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है.
एलडीए ने पहले ही जारी किया था नोटिस
जानकारी के मुताबिक, एलडीए ने कब्जाधारियों को पहले ही नोटिस जारी किया था. नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अवैध कब्जा हटाया जाए, अन्यथा प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. हालांकि समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया. इसके बाद एलडीए की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी.
कार्रवाई के दौरान एलडीए ने बुलडोजर चलवाकर झोपड़पट्टी, मकान, गैराज और दुकानों को जमींदोज कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन रिफ़ेह-ए-आम क्लब की है, जिस पर लंबे समय से अवैध निर्माण किए जा रहे थे. एलडीए के मुताबिक, यह अभियान अवैध कब्जों को हटाने और सरकारी संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा है.
कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस फोर्स
इस पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का विरोध न हो, इसके लिए थाना वजीरगंज की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही. पुलिस ने एहतियातन इलाके में बैरिकेडिंग भी करवाई ताकि कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो. कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों को समझाने के बाद ही हटाया गया.
एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है, वे खुद ही समय रहते इसे खाली कर दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एलडीए की इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. स्थानीय लोग इस कदम को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि अवैध कब्जों के कारण शहर की सूरत बिगड़ रही थी.
Lucknow News: लखनऊ में रिफेह-ए-आम क्लब से हटाया गया अवैध कब्जा, एलडीए की बड़ी कार्रवाई
6