2
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुहर्रम पर धार्मिक एकता की मिसाल देखने को मिली…जब हिन्दू धर्मगुरु स्वामी सारंग ताजिया जुलूस में शामिल होकर मुहर्रम पर मातम किया… इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए… लखनऊ के सड़कों पर एक हिंदू धर्मगुरू ने न सिर्फ छुरियों से मातम मनाया बल्कि इमाम हुसैन की शहादत को इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल बताया. धर्मगुरु स्वामी सारंग ने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए सभी धर्मों को एक-दूसरे के करीब आने की अपील की.