Maalik Box Office: ‘मालिक’ सिर्फ इतना कमाते ही हो जाएगी हिट, 4000 करोड़ की फिल्मों से होगा राजकुमार राव का मुकाबला

by Carbonmedia
()

Maalik Box Office: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज के दौर के उन गिने-चुने एक्टर्स में  से  हैं जो बिना किसी शोरशराबे के भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने ‘शाहिद’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर यह साबित किया है कि सिनेमा सिर्फ ग्लैमर नहीं, गहराई भी होता है.
उनकी हर फिल्म में एक बात कॉमन होती है,सच्ची कहानी, दमदार अभिनय और बजट के मुकाबले शानदार कमाई. बाकी आपको बता दें कि अब एक बार फिर राजकुमार राव तैयार हैं अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ के साथ.

30 करोड़ में बनी ‘मालिक देगी बड़े बजट की फिल्मों को सीधी टक्करइंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘मालिक’ फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म की लागत सीमित होने की वजह से यह बड़ी-बड़ी फिल्मों को भी टक्कर दे सकती है.
जहां एक ओर राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, वहीं दूसरी ओर बाकी बड़ी फिल्मों की लागत कहीं ज्यादा है, खासकर हॉलीवुड और बॉलीवुड की हालिया चर्चित फिल्मों को देखें तो बजट का फर्क साफ नजर आता है.
हाल ही में चर्चा में रही दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में  ,एफ 1 और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ.  भले ही नाम और स्केल में बहुत बड़ी लगती हैं, लेकिन इनका कुल बजट राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ से ज्यादा नहीं बैठता. 
दोनों फिल्मों का कुल बजट लगभग 480 मिलियन डॉलर है, जिसे भारतीय रुपये में बदलें तो यह लगभग 4122 करोड़ रुपये होता है. 

बॉलीवुड में खर्च भी बड़ा, उम्मीदें भी भारीवहीं अगर बात करें हिंदी सिनेमा की, तो इस साल की दो चर्चित फिल्में हैं  ‘सितारे जमीन पर’ और ‘मेट्रो इन दिनों की दूसरी पार्ट. ‘सितारे जमीन पर’ का बजट करीब 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है,जबकि ‘मेट्रो इन डिनो 2’  करीब 85 करोड़ के बजट में बनी है. इन दोनों फिल्मों का कुल खर्चा बैठता है 175 करोड़ रुपये. 
अब जब तुलना करते हैं तो एक तरफ हैं ये दो बड़ी, भारी बजट वाली फिल्में और दूसरी तरफ ‘मालिक’, जो सिर्फ 30 करोड़ में तैयार की गई है. लेकिन कम बजट होने का मतलब कमजोर फिल्म नहीं होता खासकर जब फिल्म में राजकुमार राव जैसे एक्टर हों. 
‘मालिक’ को हिट होने के लिए बहुत बड़ी कमाई करने की जरूरत नहीं है. अगर यह फिल्म अपनी लागत यानी 30 करोड़ से दोगुना यानी करीब 60 करोड़ कमाती है तो फिल्म हिट मानी जाएगी. बता दें ये फिल्म ‘मालिक’ फिल्म 11 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment