Maalik Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा ‘मालिक’ का हाल? जानें- चौथे दिन कितना कलेक्शन कर पाई है फिल्म

by Carbonmedia
()

राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरो में 11 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस गैंगस्टर ड्रामा की शुरुआत तो धीमी हुई थी लेकिन फिर वीकेंड पर इसने गर्दा उड़ा दिया और अच्छा कलेक्शन कर लिया. चलिए यहां जानते हैं मंडे टेस्ट में ‘मालिक’ पास हुआ या फेल?
‘मालिक’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई? राजकुमार राव की पिछले कुछ सालों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें एक्टर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंस-हंसाकर लोट-पोट किया. अब एक्टर पहली बार ‘मालिक’ में एक गैंगस्टर के अवतार में पर्दे पर उतरे और उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी अपनी दमदार एक्टिंग का कायल बना दिया. हालांकि क्रिटिक्स से फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. फिर रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 40 फीसदी की तेजी दिखाई और 5.25 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे दिन भी फिल्म ने 5.25 करोड़ का कारोबार किया.

अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मालिक’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1.65 करोड़ कमाए.
इसी के साथ ‘मालिक’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 15.90 करोड़ रुपये हो गई है.

‘मालिक’ क्या वसूल पाएगी बजट? राजकुमार राव की पिछली रिलीज फिल्मों के मुकाबले ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो रही है. वहीं  ये फिल्म 54 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही है. ऐसे में ‘मालिक’ रिलीज के चार दिन बाद भी अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है. इसने रिलीज के चार दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. हालांकि ये फिल्म सितारे जमीन पर, मां, मेट्रो इन दिनों, एफ1 जैसी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है. उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड तक अपना आधा बजट तो वसूल कर ही लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं. 
क्या है मालिक की कहानी? 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई यह पीरियड ड्रामा, महत्वाकांक्षा, हिंसा और पावर पर बेस्ड है.  पुलकित द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के सहयोग से किया है. राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर के साथ मुख्य भूमिका में हैं. अन्य कलाकारों में सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर शामिल हैं.ये भी पढ़ें:-ये है साउथ का सबसे दौलतमंद एक्टर, 3572 करोड़ है नेटवर्थ, अमीरी में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को भी दी मात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment