Maalik Trailer: ‘जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा’, ‘मालिक’ बने राजकुमार राव, देखें ट्रेलर

by Carbonmedia
()

Maalik Trailer Out: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ को लेकर फेंस में जबरदस्त बज नजर आ रहा है. फिल्म की रिलीज में अभी कुछ समय है, इससे पहले फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. राजकुमार राव की इस गैंगस्टर ड्रामा में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसकी झलक ‘मालिक’ का ट्रेलर में नजर आई है.
‘मालिक’ के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और उनके पिता के बीच चल रही बातचीत से होती है. एक्टर इस दौरान कहते हैं- ‘हम मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा किस्मत है आपकी. ‘मालिक’ पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.’ ‘मालिक’ में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की झलक भी देखने को मिली है जिन्होंने राजकुमार राव की पत्नी क किरदार निभाया है.

कैसा है ‘मालिक’ का ट्रेलर?राजकुमार राव फिल्म में विधानसभा चुनाव में खड़े होते हैं उसके बाद कुछ ऐसा होता है कि वो हथियार उठा लेते हैं और जमकर गोलियां बरसाते हैं. राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मालिक’ का ट्रेलर शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ‘जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा, ‘मालिक’. ट्रेलर आ गया है. ‘मालिक’ से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

‘मालिक’ की स्टार कास्ट और रिलीज डेट’मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा है जो एक्शन और इमोशन्स से भरपूर फिल्म है. इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ‘मालिक’ 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment