Madhubani News: मधुबनी में पुलिस गाड़ी ने दो किशोरों को कुचला, मौत के बाद ग्रामीणों ने किया बवाल, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

by Carbonmedia
()

मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिरौखर गांव के पास NH-527C पुल पर शुक्रवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक दोनों किशोर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव के रहने वाले थे. मृतक की पहचान राजकिशोर कुमार उर्फ छोटू (उम्र लगभग 15 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरे सचिन कुमार, पिता जीतन मुखिया की सीतामढ़ी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
2 पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित
घटना को लेकर मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 के टीम के पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरोधी एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास हुआ, जब दोनों किशोर पल्सर बाइक से चोरौत की ओर से पुपरी जा रहे थे, इस दौरान डायल 112 की पुलिस गाड़ी में चंद्रमोहन सिंह उर्फ क्रांति सिंह मौजूद थे और गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी के मामले उनका पीछा किया जा रहा था.
उसी वक्त पिरौखर NH-527C पुल के पास जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन गंभीर रूप से घायल होकर पांच घंटे तक तड़पता रहा. एंबुलेंस की देरी और पुलिस के देर से आने के कारण उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी भी रस्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर अपना गुस्सा निकला. 
आपको बता दें कि यह मामला पुलिस की गाड़ी 112 के शराब तस्करी अभियान में लगे होने के कारण हुआ है, जिसमें यह दुर्घटना हो गई, घायल को सहायता देने में देर हो गई, घटना के पांच घंटे बाद मधवापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके कारण प्रदर्शन और हंगामा शुरू हुआ. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर NH-527C और NH-527B को जाम कर दिया. पिरौखर पंचायत भवन के पास बांस- बल्ला लगाकर आवागमन ठप कर दिया गया. 
स्थानीय लोगों के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि डायल 112 की गाड़ी शराब लदे उस बाइक का पीछा कर रही थी, इसी क्रम में घटना घटी है. घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया.  घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष निशु कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गई तथा स्थिति को सामान्य बनाने की पहल शुरू कर दी. पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. 
कई पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए साहरघाट, हरलाखी तथा खिरहर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गई, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आई. विवश होकर जवाब में पुलिस ने पांच राउंड हवा में फायरिंग की. तब जाकर भीड़ तीतर बितर हुआ और स्थिति नियंत्रित हो सकी.  घटनास्थल पर मधवापुर, खीरहर और बेनीपट्टी थाना की पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और जनता ने अपनी मांग में डायल 112 पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी और पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. 
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: पांचवी बैठक में महागठबंधन का 5 घंटे का मंथन, NDA को पटखनी देने के लिए चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment