Maharajganj News: सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट के जंगल में रविवार को तेंदुआ ने दो लोगों को घायल कर दिया. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया. तेंदुए द्वारा इस हमले में महिला को मामूली चोटें जबकि साइकिल सवार पर गहरा हमला किया है. इस मामले पर लक्ष्मीपुर रेंजर ने पूरी जानकारी साझा की है.
जानकारी के मुताबिक पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव कोट कम्हरिया टोला पटखौली निवासी सिताबी देवी 60 वर्ष रविवार की सुबह करीब दस बजे लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट में गौशाले के पास जंगल में बकरी चरा रही थीं. झाड़ी में छुपा तेंदुआ अचानक सिताबी देवी पर हमला कर दिया. जिससे महिला सिताबी देवी घायल हो गईं.जानकारी मिलने पर परिजन तत्काल ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उपचार कर घर भेज दिया.
साइकिल सवार को तेंदुए ने कर दिया घायललक्ष्मीपुर रेंज क्षेत्र के जंगल के किनारे बसे गांव मानिकतलाव टोला चन्नीपुर निवासी पूर्णवासी उम्र 65 वर्ष को भी तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. बताया गया कि पूर्णवासी साइकिल से कहीं जा रहे थे. अचानक तेंदुआ सामने आ गया तेंदुआ देख वह डर कर भागने लगे लेकिन तेंदुआ उन पर हमला कर दिया गनीमत रहा कि तेंदुआ पंजा मारते हुए वहां से जंगल में चला गया. किसी तरह पूर्णवासी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
लक्ष्मीपुर रेंजर वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है महिला जंगल में बकरी चरा रही थी जिसे तेंदुए ने झपट्टा मार दिया जिससे महिला घायल हो गई. वहीं दूसरी तरफ साइकिल सवार जंगल से होकर जा रहा था तभी तेंदुआ ने उसे भी पंजा मार दिया. जिससे साइकिल सवार के भी काफी चोटें आईं हैं. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
Maharajganj News: महाराजगंज में तेंदुए का आतंक, बकरी चरा रही महिला समेत साइकिल सवार पर किया हमला
2