Maharashtra: उद्धव ठाकरे के ‘सामना’ में बड़ा दावा, ‘जल्द बदलेंगे महाराष्ट्र सरकार के 8 मंत्री’

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ ने महागठबंधन सरकार में बड़े फेरबदल की भविष्यवाणी की है. सामना ने दावा किया है कि सरकार के आठ मंत्री जल्द ही बदले जा सकते हैं. यह दावा ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 100 दिन के कामकाज की समीक्षा चल रही है, और कई मंत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं माना जा रहा है.
कार्यशैली पर उठे सवाल, प्रदर्शन बना वजह
‘सामना’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मंत्रियों पर पुराने विवादों का साया है, जबकि कुछ की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. मंत्रियों की निष्क्रियता और कमजोर प्रदर्शन की वजह से पार्टी और गठबंधन की छवि पर असर पड़ रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री की टीम में बड़ा बदलाव संभव है.
‘हिट लिस्ट’ में 8 नाम
सामना की जारी ‘हिट लिस्ट’ में जिन 8 मंत्रियों के नाम शामिल हैं, माणिकराव कोकाटे, संजय शिरसाट, योगेश कदम, नरहरि जिरवाल, नितेश राणे, जयकुमार गोरे, भरत गोगावले और दादा भुसे. इनमें से कुछ नेताओं पर व्यक्तिगत विवाद, जमीन घोटालों और प्रशासनिक लापरवाही के आरोप हैं, जबकि कुछ का जनता से जुड़ाव और क्षेत्रीय कामकाज बेहद कमजोर रहा है.
इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुधीर मुनगंटीवार को फिर से कैबिनेट में मौका दिया जा सकता है. वे पूर्व में वन मंत्री रह चुके हैं और प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ सांगठनिक पकड़ भी रखते हैं.
राजनीतिक संकेत या रणनीतिक दबाव?
शिवसेना (यूबीटी) द्वारा यह मुद्दा ऐसे समय उठाया गया है. जब मराठी-हिंदी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या सामना की यह रिपोर्ट एक राजनीतिक दबाव की रणनीति है या वाकई में सरकार के भीतर कोई बड़ा फेरबदल होने जा रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment