कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए मंगलवार को बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया. पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) का गठन कर दिया है. साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं.
रमेश चेन्निथला को मिली पीएसी की कमान
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाराष्ट्र पीएसी की कमान प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला को सौंपी गई है. इस समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और कई अन्य अनुभवी नेताओं को जगह दी गई है. यह समिति पार्टी के अहम रणनीतिक फैसले लेगी और चुनावी तैयारियों को दिशा देगी.
कई स्तरों पर हुईं नियुक्तियां
इसके अलावा कांग्रेस ने प्रदेश इकाई में संगठन को और मजबूत करने के लिए कई स्तरों पर नियुक्तियां की हैं. पार्टी ने 16 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 38 उपाध्यक्ष, 108 महासचिव और 95 सचिवों के नाम घोषित किए हैं. इन सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जिम्मेदारी दी गई है.
पार्टी ने एक 87 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया है, जो पूरे राज्य में पार्टी के कार्यक्रमों, आंदोलनों और अन्य गतिविधियों का संचालन करेगी.
बता दें महाराष्ट्र के अलावा कांग्रेस ने कर्नाटक में भी चुनावी मोर्चा तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने वहां की चुनाव अभियान समिति के लिए नई नियुक्तियां की हैं. वरिष्ठ नेता एल हनुमनथैया को इस समिति का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इन बदलावों से साफ है कि कांग्रेस अब पूरी तरह मिशन 2024 और आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. संगठन में इन नई नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Maharashtra: कांग्रेस का बड़ा दांव, चेन्निथला के हाथ कमान, सपकाल समेत दिग्गज नेता PAC में शामिल
2