मुंबई के मुंब्रा इलाके में एक ऐसी घटना घटी है जिसे सुन कर किसी की भी रूह सिहर जाएगी. इस दिल दहला देने वाली घटना को जिसने भी सुना या पढ़ा, वो दंग रह गया. 16 सितंबर शाम को एक निर्दयी व्यक्ति ने न केवल एक आवारा कुत्ते की हत्या कर दी बल्कि बेरहमी की सारी हदें पार कर दी.
उस व्यक्ति ने कुत्ते को सिर्फ जान से नहीं मारा बल्कि उसकी आंखें निकालकर सड़क पर खेलने भी लगा. राहगीरों ने यह देखा तो सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार यह घटना मुंब्रा की एक व्यस्त सड़क पर हुई जहां आरोपी खुलेआम कुत्ते के शव के पास बैठा था. चश्मदीदों ने बताया कि वह व्यक्ति न केवल कुत्ते को मार चुका था बल्कि उसकी एक आंख निकालकर उससे खेल रहा था.
इस डरावनी हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए. कुछ लोगों ने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.
दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पशु कल्याण संगठनों के प्रतिनिधि मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि इससे समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं.
एनडीटीवी के रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि इलाके में पहले भी पशु क्रूरता के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार की घटना सबसे अधिक चौंकाने वाली है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत, जो गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध को कवर करती है, मामला दर्ज किया है. साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधान भी लगाए गए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है या यह सब जानबूझकर किया गया है.
Maharashtra: कुत्ते के साथ बेरहमी की हद पार! पहले की हत्या फिर आंखें निकाल कर खेला निर्दयी कातिल
2