देशभर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और खासतौर पर मुंबई में बप्पा के स्वागत के लिए माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है. लेकिन इस आस्था और उत्साह के बीच जेबकतरों ने भी अपनी ‘तैयारी’ कर ली है. मुंबई के परल इलाके में रविवार को महागणपति के आगमन जुलूस के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने करीब 50 मोबाइल फोन चोरी कर लिये.
इस मामले में कलाचौकी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में आर्यन दिलीप राजपूत को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी साहिल जाधव भी हिरासत में है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.
श्रद्धालुओं की जेबें साफ, अब तक 10 शिकायतें दर्ज
पुलिस को अब तक 10 चोरी की लिखित शिकायतें मिली हैं, लेकिन आशंका है कि चोरी के शिकार लोगों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. कई श्रद्धालु तो भीड़ में मोबाइल चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने तक नहीं पहुंचते, जिससे सटीक आंकड़ा नहीं मिल पाता.
पुलिस का कहना है कि चोर गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से भीड़ में सक्रिय हो रहे हैं. वे झुंड में आते हैं और लोगों की जेब से मोबाइल, पर्स जैसी कीमती चीजें निकाल लेते हैं. खास बात ये है कि यह सब कुछ इतने सफाई से होता है कि लोगों को पता भी नहीं चलता.
आने वाले रविवारों को और बढ़ेगी भीड़
गणपति बप्पा की धूम अब धीरे-धीरे पूरे मुंबई में फैल रही है. हर रविवार को बड़े-बड़े मंडलों में गणपति आगमन के आयोजन हो रहे हैं. आगामी रविवार यानी 10, 15, 17 और 23 अगस्त को मुंबई के खेतवाड़ी, परेल, चेंबूर, दादर, सायन, धारावी जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में गणेश मंडल अपने गणपति बप्पा का आगमन जुलूस निकालेंगे.
इन जुलूसों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और ऐसे में चोरों के लिए यह मौका बन जाता है. इसको लेकर पुलिस इन आयोजनों में सादी वर्दी में भी जवान तैनात कर रही है ताकि चोरों को मौके पर ही पकड़ा जा सके.
Maharashtra: गणेशोत्सव से पहले चोरों का तांडव, भीड़ में 50 मोबाइल उड़ाए, पुलिस ने 4 को दबोचा
1