Maharashtra Latest News: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 12.77 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे जौहरी बिरजू किशोर कुमार सल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुजरात के एक होटल से पकड़ा गया, जहां वह पहचान छिपाकर रह रहा था. मुंबई लाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
सोना-चांदी और हीरे के नाम पर धोखा
EOW अधिकारियों के मुताबिक, बिरजू सल्ला ने एक अन्य जौहरी से व्यापारिक भरोसे का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये का सोना, चांदी और हीरे का माल लिया. लेकिन उसने इसका कोई भुगतान नहीं किया और फरार हो गया. एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में 10 जून को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता ने बताया कि बिरजू सल्ला से उसके पारिवारिक और व्यवसायिक संबंध थे. इसी भरोसे के चलते उसने इतना बड़ा सौदा किया, लेकिन सल्ला ने इस भरोसे को तोड़ते हुए 12.77 करोड़ की ठगी कर ली. पुलिस ने जांच में पता लगाया कि वह गुजरात के एक होटल में छिपा है, फिर गुजरात पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया.
पहले भी कर चुका है गंभीर हरकत
बिरजू सल्ला कोई पहली बार विवादों में नहीं आया है. वह पहले भी एक फ्लाइट को हाईजैक करने की झूठी सूचना देने के मामले में जेल जा चुका है. यह घटना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उसने अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को लेकर अफवाह फैलाई थी. जांच में यह महज झूठ निकला, लेकिन उसकी हरकतों ने विमानन सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था.
कई एंगल से पुलिस कर रही जांच
फिलहाल मुंबई EOW की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि क्या इस तरह की ठगी उसने और भी जगहों पर की है. साथ ही, पीड़ित व्यापारी का नुकसान कैसे भरा जाएगा, इस पर भी कानूनी प्रक्रिया जारी है.
Maharashtra: ठगी, फरारी और हाईजैक ड्रामा… गिरफ्तारी पर सामने आए जौहरी सल्ला के कारनामे, खोले राज!
2