Ashish Shellar on Nishikant Dubey News: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर जारी विवाद अब और गहराता जा रहा है. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उद्धव ठाकरे पर दिए गए विवादित बयान पर राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने महाराष्ट्र विधानसभा में प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए दो टूक कहा, “मराठी व्यक्ति की काबिलियत और पराक्रम पर कोई सवाल खड़ा न करें.” यह बयान उन्होंने महाराष्ट्र मानसून विधानसभा सत्र में दिया जो कि 30 जून से शुरू है.
बीजेपी मराठी समाज के हितों के साथ खड़ी है- आशीष शेलार
आशीष शेलार ने कहा, “मराठी समाज की ऐतिहासिक उपलब्धियों को नकारा नहीं जा सकता. देश की पहली नौसेना से लेकर विश्व की पहली फिल्म निर्माण तक मराठी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी मराठी समाज के हितों के साथ खड़ी है और किसी भी भाषा-भाषी के साथ अन्याय नहीं होने देगी.” इस दौरान शेलार का लहजा तीखा था लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखते हुए अपने विचार स्पष्ट रूप से रखे.
मराठी माणसाच्या कर्तबगारीवर प्रश्नचिन्ह उपस्थित करु नये!मराठी माणसाचे जीडीपीमधील योगदान काय, हे पूर्ण देश जाणतो. ज्या मराठी माणसानेच या जगातला पहिला सिनेमा केला, आमच्या छत्रपती शिवाजी महाराजांनी देशातलं पहिलं आरमार निर्माण केलं. त्यामुळे पुन्हा एकदा सांगतो माराठी माणसाच्या… pic.twitter.com/J0ln02yKyv
— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) July 7, 2025
निशिकांत दुबे ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उनमें दम है तो महाराष्ट्र के बाहर आकर राजनीति करें, नहीं तो उन्हें “पटक पटक कर मारा जाएगा”. उन्होंने हिंदी भाषियों के खिलाफ कथित हिंसा का भी जिक्र किया और मराठी में भी वही बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे विवाद और गहरा गया है. दुबे के इस बयान पर जहां शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने आक्रामक रुख अपनाया है, वहीं बीजेपी ने इससे साफ तौर पर दूरी बना ली है.
यह बयान उस समय आया जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हिंदी विरोधी बयानों को लेकर एक मंच पर आ गए हैं. 5 जुलाई को मुंबई में ‘मराठी विजय दिवस’ मनाते हुए दोनों नेताओं ने एक संयुक्त रैली की, जिसमें मराठी अस्मिता को लेकर तीखे भाषण हुए. भाजपा अब इस पूरे विवाद में संतुलन साधने की कोशिश में है. वहीं आशीष शेलार ने भी साफ कह दिया है कि मराठी गौरव से समझौता नहीं होगा, और पार्टी मराठी समाज के आत्मसम्मान के साथ खड़ी है.