महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुलिस ने एक खतरनाक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने एक महीने के भीतर 2 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर उनके शव जंगल में फेंक दिए था.
आरोपी अनिल गोविंद संदनशिव, महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर पहले उनका विश्वास जीतता था और फिर जंगल में ले जाकर लूटपाट, दुष्कर्म कर पत्थर से कुचलकर हत्या करता था. पुलिस ने उसे तीसरी हत्या की कोशिश करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है ये सीरियल किलर, कैसे दिया वारदात को अंजाम?
सुमठाणे गांव का रहने वाले इस सीरियल किलर का नाम है अनिल गोविंद संदनशिव. पुलिस के अनुसार, आरोपी संदनशिव पहले शादीशुदा महिलाओं से मिलनसार व्यवहार करता था, फिर वह मीठी-मीठी बातें कर उनसे नजदीकियां बढ़ाता था. फिर किसी बहाने से उन्हें सुनसान जंगल में ले जाकर लूटपाट करता, दुष्कर्म करता और अंत में पत्थर से कुचलकर मार देता था.
हमले के दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा- पुलिस
पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने एएनआई को दिए बयान में कहा है कि सबसे पहले जून में शोभाबाई रघुनाथ कोली की लाश मिली थी. जांच में अनिल संदनशिव की गिरफ्तारी हुई, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद 18 जून को अमलनेर थाने के इलाके में आरोपी ने एक और महिला शहनाज़ बी पर पत्थरों से हमला किया. महिला की चीखें सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उसे बचा लिया. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों मामलों में वही आरोपी शामिल था.
जंगल में मिली हड्डियां और महिला का आधार कार्ड
24 जुलाई को उसी इलाके के ग्रामीणों ने जंगल में कुछ हड्डियां देखी, जिनके पास से एक महिला का आधार कार्ड मिला. जांच में पता चला कि यह महिला सूरत की रहने वाली थी और उसके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज थी. इस तीसरे मामले में भी संदिग्ध आरोपी वही अनिल निकला. पुलिस ने कहा कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, लेकिन अब उस पर दो हत्याओं और एक हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Maharashtra: मीठी बातें और जंगल में खूनी इरादे! हमले के दौरान जलगांव में हुई सीरियल किलर की गिरफ्तारी
1