मुंबई के खार पश्चिम इलाके में स्थित पूर्व न्यायाधीश अभय महादेव थिप्से के घर में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. घर में मरम्मत कार्य के लिए रखा गया, करीब 25,500 रुपये मूल्य का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं. चोरी की यह वारदात तब हुई जब मकान में रिनोवेशन का काम चल रहा था.
इस घटना को लेकर थिप्से के निजी ड्राइवर अनिल देविदास ठाकरे ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ड्राइवर ने ताला खोला तो भीतर रखा सारा सामान था गायब
खार पुलिस के अनुसार, यह घटना खार पश्चिम की स्मृति बिल्डिंग की है, जहां थिप्से का फ्लैट स्थित है. बीते कुछ दिनों से फ्लैट में मरम्मत का काम चल रहा था. मजदूर रोज शाम को उपकरणों और सामग्री को घर के अंदर सुरक्षित रखकर ताला लगा देते थे.
24 जुलाई की शाम 6:30 बजे भी ऐसा ही किया गया, लेकिन 25 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे जब ड्राइवर ने ताला खोला, तो भीतर रखा सारा सामान गायब था. चोरी हुए सामान में शामिल हैं ग्लैंडर मशीन, पॉलिश मशीन, लकड़ी घिसने की मशीन, हीट मशीन, ड्रिल मशीन, हिंजेस, हैंडल्स और जगुआर कंपनी के नल.
चोरी की जांच तेजी से जारी
पुलिस को आशंका है कि चोर खिड़की के रास्ते फ्लैट में घुसे होंगे. घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. फिलहाल, चोरी की जांच तेजी से जारी है.
Maharashtra: मुंबई में पूर्व जज थिप्से के घर से 25,500 रुपये का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी
1